Translate

डाल्टनगंज में झारखंड चेंबर का रीजनल कॉन्क्लेव*lडाल्टनगंज के अलावा गढ़वा, लातेहार, चंदवा, बंशीधर, नगरउंटारी, हरिहरगंज, छत्तरपुर के व्यापारी भारी संख्या में शामिल


डाल्टनगंज में झारखंड चेंबर का रीजनल कॉन्क्लेव*l

डाल्टनगंज के अलावा गढ़वा, लातेहार, चंदवा, बंशीधर, नगरउंटारी, हरिहरगंज, छत्तरपुर के व्यापारी भारी संख्या में शामिल
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आज डाल्टनगंज में रीजनल कॉन्क्लेव  का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में पलामू जिले से सटे सभी आसपास के शहरों के व्यापारी व उद्यमी भारी संख्या में शामिल हुए। राज्य के सभी जिलों के विकास को केंद्र में रखकर हर एक नियमित अंतराल पर किए जा रहे राज्यस्तरीय दौरों के लिए व्यापारियों ने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की प्रशंसा की और इसे राज्य के विकास के लिए जरूरी बताया।

खासमहल की वर्षों से बनी हुई समस्या से जिले के विकास में हो रही परेशानियों पर प्रमुखता से वार्ता हुई। यह कहा गया कि सरकार को अब अधिक विलंब न करते हुए इस जटिल समस्या के समाधान में पहल करनी चाहिए। पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर और झारखंड चेंबर के पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकता, जिले की विधि व्यवस्था में सुधार, पावरकट की समस्या से हो रही परेशानी से फेडरेशन को अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि पलामू जिला छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ जिला है ऐसे में यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, सरकार को इच्छाशक्ति दिखाते हुए जिले के विकास में पहल करनी चाहिए। बैठक के दौरान जिले में शहरी पेयजल की समस्या, लातेहार में बॉक्साइट आधारित उद्योग की स्थापना, पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए नेतरहाट बेतला और पलामू टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सुविधा विस्तार, बेतला और नेतरहाट जाने वाले मार्ग में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां आने के लिए ऑनलाइन टिकट की उपलब्धता, पर्यटकों के लिए सरकारी दर पर होटलों की बुकिंग की बात भी कही गई। यह भी कहा गया कि मेदिनीनगर में कई बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण हुआ है, आवश्यक है कि इस क्षेत्र में टूरिज्म डेवलपमेंट के दिशा में भी पहल की जाए। क्षेत्र के विकास के लिए व्यापारियों ने मेदनीनगर में निर्मित एयरपोर्ट को जल्द चालू करने की भी आवश्यकता बताई। कॉन्क्लेव में शामिल व्यापारियों ने एकमत से झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यकाल 2 वर्ष करने की मांग भी की।

पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मेदनीनगर को विकसित शहरों की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया था किंतु अब तक इस दिशा में सरकारी तंत्र की उदासीनता बनी हुई है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक परिवेश में अनुपयोगी हो चुके खासमहल कानून के कारण भी व्यापारियों को अपने व्यापारिक विस्तार, व्यापार के लिए बैंको से लोन लेने के अलावा अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने फेडरेशन से इस जोन में पड़नेवाले रेलमंडल में DRUCC और ZRUCC कमिटी में जिले के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व देने की मांग की। बैठक के दौरान महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के मुद्दों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई जिस क्रम में मेदनीनगर में औषधीय उद्यान की स्थापना, लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाओं के उत्थान हेतु फेडरेशन द्वारा महिला सेल का गठन करने, महिलाओं के लिए मेदनीनगर में वेंडिंग जोन का निर्माण कराने और न्यूनतम दर पर सरकार द्वारा दुकानों का आवंटन करना शामिल है। बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि एक तरफ जहां देशभर में टमाटर की दर महंगी हो चुकी है वहीं बालूमाथ, चंदवा और चतरा में मुख्य रूप से उत्पादित टमाटर ₹10 प्रति किलो बिक रहा है। उचित बाजार नहीं मिल पाने और सुरक्षित रखने की व्यवस्था के अभाव में टमाटर सड़कों पर फेंका जा रहा है। आवश्यक है कि यहां कृषि आधारित उद्योग की स्थापना के साथ ही कोल्डस्टोरेज का निर्माण हो। व्यापारियों ने मेदिनीनगर में कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की।

चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि पलामू जिले का विकास हमारी प्राथमिकताओं में है। झारखंड चेंबर के हस्तक्षेप से जियाडा द्वारा जिले में एक अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर उपायुक्त पलामू को निर्देश जारी कर दिया गया है। खासमहल की समस्या पर भी झारखंड चेंबर द्वारा नगर विकास विभाग के साथ क्रमवार बैठकों का दौर जारी है जिसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए उन्होंने राज्य की टूरिज्म नीति की प्रशंसा की और कहा कि टूरिज्म नीति के क्रियान्वयन से पलामू जिले का विकास भी सुनिश्चित होगा। शहर में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने व्यापारियों व उद्यमियों की ओर से प्राप्त सभी समस्याओं पर विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता के लिए आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने झारखंड चेंबर को मजबूती देने के लिए जिले के व्यापारियों व उद्यमियों से अधिक से अधिक संख्या में झारखंड चेंबर की सदस्यता लेने की अपील की।

चेंबर पदाधिकारियों ने जिले के व्यापारियों से व्यापारिक कानून की जटिलताओं के सरलीकरण पर भी बात की। डाल्टनगंज में आयोजित इस कॉन्क्लेव में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेड़ी के अलावा पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर, आकर्ष आनंद, संजय कुमार, राज देव उपाध्याय, रंजीत मिश्रा, निलेश चंद्रा, रेणु शर्मा के अलावा सैकड़ों व्यापारी व उद्यमी उपस्थित थे।
-
*डॉ अभिषेक रामाधीन*            *ज्योति कुमारी*
महासचिव                               प्रवक्ता
---------------
सभी प्रेस को प्रकाशनार्थ प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments