मोहर्रम के अवसर पर गिरिडीह शहरी और मुफस्सिल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में निकाला ताजिया जुलूस अखाड़े में युवाओं ने दिखाएं हैरत अंगेज करतब।
गिरिडीह ---- मोहर्रम की दसवीं पर गिरिडीह शहरी क्षेत्र एवं आसपास के मुफस्सिल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ताजिया जालूस निकाला गया । जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया । शहर के भंडारीडीह, शास्त्री नगर मोड़, मोहनपुर, बरवाडीह, बरवाडी, मौलाना आजाद चौक, पचंबा, तेलोडीह सहित विभिन्न स्थानों में ताजिया जुलूस निकाला गया । इस दरमियान अखाड़े में शामिल युवाओं ने अपने हैरत अंगेज खेलों से लोगों को काफी प्रभावित किया । इस मौके पर शहर के मौलाना आजाद चौक पर भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेज लगाया गया था ।जहां बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे । जिसके समक्ष युवाओं ने खेलों का आकर्षण प्रदर्शन किया। इस मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदीव्यकुमार सोनू, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता तथा समाजसेवी इरशाद अहमद वारिस शाहिद शहर के कई गण मानय लोग मौजूद थे ।
0 Comments