Translate

जनसेवकों का दिन_रात धरना प्रदर्शन नेपाल हाउस में जारी

जनसेवकों का दिन_रात धरना प्रदर्शन नेपाल हाउस में जारी,
जनसेवकों का धरना प्रदर्शन नेपाल हाउस (कृषि सचिवालय), रांची में पिछले एक माह से जारी है । बुधवार से शुक्रवार तक राज्य के सभी जनसेवक नेपाल हाउस के सामने दिन रात धरना दे रहे हैं। विभाग और सरकार के अड़ियल रवैए से परेशान होकर झारखंड राज्य जनसेवक संघ ने उक्त कदम उठाया है। संघ के गोड्डा जिला अध्यक्ष नंदलाल पंडित ने कहा कि सरकार के असंवेदनशील रवैए के कारण हम जनसेवक उक्त कदम उठाने के लिए विवश हुए हैं। गोड्डा जिला सचिव राजीव साह ने कहा कि जबतक सरकार ग्रेड पे घटाए जाने संबंधी काले आदेश को वापस लेते हुए हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, संघर्ष जारी रहेगा। प्रवक्ता विकास रंजन ने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा ग्रेड पे घटाए जाने संबंधी काले आदेश पर अंतिम सुनवाई तक रोक लगाया गया है। न्यायालय के उक्त आदेश के अलोक में विभाग तत्काल ग्रेड पे घटाए जाने संबंधी आदेश को स्थगित कर सकती है। परंतु विभाग द्वारा टाल मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। विदित हो कि झारखंड के सभी जनसेवक ग्रेड पे घटाए जाने संबंधी काले आदेश के विरोध में तथा अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले 66 दिनों से हड़ताल पर हैं। अभी तक सरकार द्वारा इनकी मांगों को नहीं माना गया है। संघ के संताल परगना प्रमंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने कहा कि विभाग द्वारा शुक्रवार तक साकारात्मक परिणाम का आश्वसन दिया गया है। यदि वादा खिलाफी की जाती है तो आंदोलन और तीव्र किया जाएगा। गोड्डा से उक्त धरना प्रदर्शन में सुशील झा, नंदलाल पंडित, राजीव साह, आलोक कुमार, विकास रंजन, ब्रजेश कुमार, विनोद मेहरा, रागिनी सिन्हा, अंशु प्रिया, राजीव चौधरी, प्रीतम कुमार, राकेश कुमार, अब्दुल हलीम, मो मुजाहिद, समीर लाहा, सुमन कुमार, उत्तम लाहा, सत्यम कुमार, निरंजन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments