प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी गोड्डा के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज बुधवार सुबह रांची पहुंचकर सत्याग्रह में भाग लिया ।
वही विधायक प्रदीप यादव जी दिल्ली में राहुल गांधी से घंटो संगठन पर चर्चा कर सीधे बुधवार को रांची पहुंचकर सत्याग्रह में भाग लिए । बताते चलें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का ऐलान किया है। कांग्रेस हाइकमान के निर्देश पर 12 जुलाई को देशभर में मौन सत्याग्रह किया गया । सभी राज्यों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतीमा के समक्ष सत्याग्रह किया गया । ऐसे में आज रांची में स्थित शहीद स्मारक पर बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक सत्याग्रह किया गया । जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिग्गज नेता मंत्री विधायक , सामिल हुए इसमें जिला अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए ।
0 Comments