Translate

लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा में अति कालाजार प्रभावित गांव का किया भ्रमण।

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़ 

   जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को भारत सरकार की ज्वाइंट मॉनिटरिंग टीम व राज्य स्तरीय टीम के द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

भारत सरकार की ज्वाइंट मॉनिटरिंग टीम व राज्य स्तरीय टीम

भारत सरकार की ज्वाइंट मॉनिटरिंग टीम में डॉ. सौरभ जैन, डॉ. किंगशूक मिश्रा, डॉ. अया यजीमा, डॉ. रमेश धीमन और अन्य सदस्य के साथ साथ राज्य स्तरीय दल में राज्य कार्यक्रम पदाधिकरी भी0बी0डी0, राज्य के सलाहकार और डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया व पीसीआई प्रतिनिधि शामिल थे।

अति कालाजार प्रभावित गांव का भ्रमण कर लोगों से जानकारी हासिल करते टीम

समीक्षा से पूर्व टीम ने अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा के अति कालाजार प्रभावित गांव का भ्रमण कर लोगों से जानकारी हासिल की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने अमड़ापाड़ा में अति कालाजार प्रभावित गांव बारांडीहा व जमकनली और लिट्टीपाड़ा के अति कालाजार प्रभावित गांव हेटबंधा का भ्रमण किया।  टीम के सदस्यों ने अमड़ापाड़ा  व लिट्टीपाड़ा सामुदायिक केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा सदर अस्पताल का भी भ्रमण किया। समीक्षा के क्रम में टीम के सदस्यों द्वारा जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। साथ ही सदस्यों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। *इस अवसर पर  सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला भी0बी0डी0 पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, प्रभार भी0बी0डी0 सलाहकार, भी0बी0डी0स्पेशलिस्ट, FLAi/c, तथा who,care india, PCI के जिला स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments