Translate

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आगामी दिनांक 31 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा- उपायुक्त

■ महिला एवं पुरुष दोनों को जागरूक करने की आवश्यकता है- माननीय विधायक...

■ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आगामी दिनांक 31 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा- उपायुक्त....

■ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता अभियान के लिए बोकारो सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंचि नारायण एवं उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

■ अभियान का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के माध्यम से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है

■ मुख्य अतिथियो के द्वारा स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं सेल्फी प्वाइंट पर माननीय विधायक व उपायुक्त महोदय ने सेल्फी फोटो भी खिंचवाई।

================================

बोकारो :- आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता अभियान के लिए बोकारो सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंचि नारायण एवं उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान अस्पताल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक, उपायुक्त महोदय, जिला परिषद अध्यक्ष ने तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए रोकथाम के तरीके बताए। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनसंख्या नियंत्रण योजनाओं को अपनाने का आह्वान किया। साथ ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के माध्यम से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। 

मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच.के मिश्रा, डॉक्टर एन.पी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल उपस्थित थे।

सदर अस्पताल परिसर में लगे मेला के दौरान मुख्य अतिथियो के द्वारा स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं सेल्फी प्वाइंट पर माननीय विधायक व उपायुक्त महोदय ने सेल्फी फोटो भी खिंचवाई।

■ महिला एवं पुरुष दोनों को जागरूक करने की आवश्यकता है-

माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंचि नारायण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या को स्थिर करने के लिए महिला एवं पुरुष दोनों को जागरूक करने की आवश्यकता है। 

■ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आगामी दिनांक 31 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा-

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य स्तर पर जनसंख्या स्थिरता अभियान दिनांक 27 जून से 31 जुलाई 2023 तक मनाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान का मुख्य विषय " आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प "। यह अभियान जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो भागों में किया जाएगा, जिसके तहत 15 जून से 26 जून 2023 तक दंपत्ति संपर्क अभियान मनाया गया एवं दूसरा 27 जून से 31 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के माध्यम से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना। साथ ही परिवार स्वास्थ्य मेला के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति लोगों को संवेदित करना एवं सेवा की पहुंच सुनिश्चित करना। इसके साथ ही चिन्हित योग दंपतियों को उनके द्वारा चुनी गई परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ भी दिलाना।

■ सहिया तथा एएनएम द्वारा 59974 विवाहित योग्य महिला की सूची तैयार-

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि 15 जून से 26 जून तक सहिया तथा एएनएम द्वारा 59974 विवाहित योग्य महिला की सूची तैयार किया गया है एवं चिन्हित कर परिवार नियोजन के विभिन्न सेवाओं को लेने हेतु स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही इस दौरान महिला बंध्याकरण, प्रसव उपरांत बंध्याकरण, गर्भ समापन उपरांत बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआई यूसीडी अस्थाई विधियों की सेवा एवं वितरण प्रत्येक दिन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत जरूरतमंदों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। नि:शुल्क सेवा के तहत पुरुष नसबंदी लाभार्थी को ₹3000 एवं आशा उत्प्रेरक को ₹400, महिला बंध्याकरण लाभार्थियों को ₹2000 एवं आशा उत्प्रेरक को ₹300, प्रसव उपरांत लाभार्थी को ₹3000 एवं आशा उत्प्रेरक को ₹400, उपरांत copper-t लाभार्थी को ₹300 एवं आशा उत्प्रेरक को ₹150, गर्भनिरोधक सुई अंतरा लाभार्थी को ₹100 एवं आशास उत्प्रेरक को ₹100 प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु क्षेत्र के आंगनवाड़ी सेविका, सहिया, एएनएम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments