@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज
आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता परमंडल, साहिबगंज के द्वारा प्रखंड उधवा के ग्राम पंचायत पश्चिम प्राणपुर और ग्राम पंचायत दक्षिण पलासगाछी में निर्मित सामुदायिक गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में किया गया।
गोवर्धन योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण 02 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार का एक अति महत्वकांक्षी परियोजना है जिसका एकमात्र उद्देश्य ग्राम स्तर पर पशुपालन को बढ़ावा देना, किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, इंधन का अतिरिक्त साधन के अवसर तलाशना ,तथा कचरा प्रबंधन करना है।
उल्लेखनीय है कि साहिबगंज जिला द्वारा उधवा प्रखंड मे दो सामुदायिक गोबर गैस प्लांट का अधिष्ठापन वैसे ग्राम पंचायतों में किया गया है जो गंगा नदी के तट पर स्थित है अर्थात यह उस टापू पर बनाया गया है जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है, सड़क की सुविधा भी नहीं है ।ऐसे जगह पर किया गया प्रयास बहुत ही सराहनीय प्रयास है। दो अदद निर्मित गोबर गैस प्लांट से प्रत्येक प्लांट से कुल 16 परिवारो के द्वारा गैस चूल्हा जलाया जा रहा है। इनके परिवार में इंधन हेतु कोयला ,लकड़ी, गोइठआ की व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है। इस कार्य हेतु भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जिला को ₹5000000 की राशि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत दिए जाने का प्रावधान है।
साहिबगंज जिला द्वारा उधवा प्रखंड में जो सामुदायिक गोबर गैस प्लांट का अधिष्ठापन वैसे ग्राम पंचायतों में किया गया है जो गंगा नदी के तट पर स्थित है तथा इन दियारा इलाकों में बनाया प्लांट बनाया गया है,जहां न बिजली की व्यवस्था है और न ही सड़क की पहुंच नहीं है। ऐसे जगहों पर किया गया प्रयास बहुत ही सराहनीय प्रयास है।
दो निर्मित गोबर गैस प्लांट से प्रत्येक प्लांट से 08 परिवार यथा 16 परिवारों द्वारा गैस चूल्हा जलाया जा रहा है। अब इनके परिवार को इंधन हेतु कोयला लकड़ी गोयठा की व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है।
उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त साहिबगंज ने कहा कि जिला मुख्यालय से इतनी दूर किया गया प्रयास केवल आम जनता के हित में किया गया है, अगर यह प्लांट बेहतर तरीके से चलेगा तो आने वाले समय में और भी प्लांट बनाने का कार्य किया जाएगा ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा ने कहा कि प्रखंड प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास कर दियरा क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता परमंडल ने कहा कि दियारा क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की सुविधा बहाल करने पर कार्य किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर कोई भी घरों को शौचालय की सुविधा ,नल से जल की सुविधा से वंचित नहीं रखा जाएगा।
राज्य समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण झारखंड ने कहा कि निर्मित प्लांट के रखरखाव की जिम्मेदारी लाभुकों की होगी इस कार्य हेतु मासिक रूप से शुल्क समिति के माध्यम से रखने की जिम्मेदारी होगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला परामर्शी आशीष कुमार यादव द्वारा किया गया ।इस अवसर पर पंचायत पश्चिमी प्राणपुर,दक्षिण प्लासगाछी के मुखिया एवं ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य एवं पदाधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित हुए।
0 Comments