रांची: फूड सेफ्टी टीम ने न्यूक्लियस हाइट्स मॉल के फूड कोर्ट में की छापेमारी
रांची: स्वादिष्ट और क्वालिटी युक्त खाने को लेकर फूड सेफ्टी की टीम लगातार रांची के कई इलाकों में अभियान चला रही है। फूड सेफ्टी टीम ने रविवार को कांके रोड स्थित न्यूक्लियस हाइट मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे फूड कोर्ट में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई फूड कोर्ट दुकानों पर खाद्य सामग्री की जांच की.फूड सेफ्टी ऑफिसर सुधीर रंजन के नेतृत्व में ग्राउन्ड फ्लोर पर स्थित कई दुकानों की जांच की गयी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने भी एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट में खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज
0 Comments