Translate

राज्य सरकार सभी घरों तक शुद्ध पेयजल (हर घर नल) पहुंचाने को दृढ़ संकल्पित,तेजी से हो रहा कार्य

■ 40 फीसदी घरों तक सरकार ने पहुंचाया शुद्ध पेयजलः माननीय मंत्री

■ राज्य सरकार सभी घरों तक शुद्ध पेयजल (हर घर नल) पहुंचाने को दृढ़ संकल्पित,तेजी से हो रहा कार्य

■ नावाडीह के कोदवाडीह में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने प्रखंड के (शेष बचे हुए) ग्रामों के लिए 5236.17 लाख रुपए की ग्रामीण जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास

■ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री श्री मिथिलेश कुमार,उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्रीमती बेबी देवी ने आमजनों को किया संबोधित

================================

बोकारो (नावाडीह) :- नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर नावाडीह प्रखंड के (शेष बचे हुए) ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध माननीय मंत्री श्रीमती बेबी देवी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री देवाशीष मंडल, जिप सदस्य श्रीमती फुलमती देवी, प्रखंड प्रमुख श्रीमती पुनम देवी, अंचलाधिकारी नावाडीह श्री अशोक कुमार वर्मा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री हीरालाल मांझी, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विषम/विपरित परिस्थिति में भी राज्य सरकार ने सूबे के 40 फीसदी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया है। शेष घरों में भी शुद्ध पेयजलापूर्ति को तेजी से कार्य किया जा रहा है। सूबे का ऐसा कोई भी प्रखंड/पंचायत/गांव/टोला – मोहल्ला शेष नहीं है। जहां जलापूर्ति को लेकर योजनाएं स्वीकृत नहीं की गई है। कई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है,तो कई योजनाओं की स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। राज्य के अन्य जिलों की तरह बोकारो जिले में भी जलापूर्ति की कई योजनाएं धरातल पर है। अभी पिछले दिनों ही माननीय मुख्यमंत्री ने अपने बोकारो यात्रा के दौरान पेयजल आपूर्ति से संबंधित करोड़ों रूपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। पिछले दिनों मैंने भी एक जलापूर्ति योजना का उद्घाटन पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की उपस्थिति में यहां आकर किया था,जिसका कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है।   

माननीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने कहा कि आज नावाडीह प्रखंड के (शेष बचे हुए) ग्रामों के लिए 5236.17 लाख रुपए की ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास कर रहा हूं। इस जलापूर्ति योजना से प्रखंड के 07 पंचायतों (चपरी, भालमारा, पलामु, खरपिटो, पोटसो, बिरनी एवं परसबनी पंचायत) के 18 गांवों के 42,160 लोगों को आने वाले दिनों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। इसके लिए पलामु,खरपिटो एवं बिरनी में एक – एक जल मिनार का निर्माण कराया जाएगा। प्रति व्यक्ति 55 लिटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, निर्माण के बाद अगले 05 वर्ष तक जलापूर्ति योजना का संचालन एवं मरम्मत कार्य का काम निर्माण कार्य से संबंधित संवेदक/एजेंसी करेगी। अगर इस दायित्व का निर्वाहन कोई संवेदक/एजेंसी नहीं करता है तो उसकी शिकायत विभाग के अधिकारी/कर्मी/मुखिया/बीडीओ – सीओ को करें। वैसे संवेदक/एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे काली सूची में डालने का काम किया जाएगा, ताकि भविष्य में उसे कोई दूसरा काम नहीं मिल सके। 

माननीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी आमजनों को विस्तार से बताया। उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हरा राशन कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, पीवीटी बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फुलो-झानो आर्शीवाद योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सोना- सोबरन धोति साड़ी वितरण योजना, किसान क्रेडिट कॉर्ड योजना आदि की जानकारी दी। कहा कि राज्य सरकार सभी वर्ग के लोगों के साथ खड़ा है, सबों को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। 

मौके पर माननीय उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्रीमती बेबी देवी ने आमजनों को अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए आज स्वयं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री का नावाडीह आगमन हुआ है। आमजनों की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है और उसका निराकरण को लेकर लगातार काम कर रही है। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि जिस तरह आप सबों ने पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो का सहयोग किया, उसी तरह आप सब हमारा सहयोग करें। आप सबों की समस्या के निराकरण को लेकर हमेशा काम करती रहूंगी। 

मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाया जाना है। जिले में लगभग 01 लाख 35 हजार घरों में पाइप के माध्यम से नल से जल की आपूर्ति की जा रही है,जो कि 45 फीसदी है। पूरे राज्य में बोकारो जिला 06 स्थान पर है। डीडीसी ने कहा कि जलापूर्ति योजना के सुचारू संचालन/रख – रखाव में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति/ग्रामीण/मुखिया आदि की अहम भूमिका है। जल कर के माध्यम से ही योजना का संचालन होना है। उन्होंने जिला प्रशासन के पहल पर पिछले दिनों शुरू किए गए ई. जल कर सेवा के संबंध में भी आमजनों को जानकारी दी। 

इससे पूर्व, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष, जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, योजना से अच्छादित होने वाले पंचायतों के मुखिया आदि ने भी आमजनों को संबोधित किया। सभी ने एक मिनट का मौन रख पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

0 Comments