Translate

बाबूलाल मरांडी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी में गिरिडीह में भी भाजपाई ने टावर चौक पर ढोल नगाड़े के साथ जमकर आतिशबाजी की।

बाबूलाल मरांडी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी में गिरिडीह में भी भाजपाई ने टावर चौक पर ढोल नगाड़े के साथ जमकर आतिशबाजी की। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- आज भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर के द्वारा गिरिडीह के टावर चौक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता यशस्वी बाबूलाल मरांडी जी को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से नवाजा गया । जिसमें आज गिरिडीह नगर जिला एवं प्रदेश के सभी नेता गण टावर चौक के पास एकत्रित हुए एवं हाथ में झंडा लिए हुए बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, सबका लाल एक ही लाल बाबूलाल बाबूलाल और जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए गए । और साथ ही साथ आतिशबाजी भी कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई ढोल एवं नगाड़ों के बीच में कार्यकर्ताओं के पैर थिरके कहा जाए कि आज इतना उमंग उत्साह देखने को मिला इससे यह प्रतीत होता है आगामी 2024 लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में फुल बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी झारखंड में अपना परचम लहराएगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहबादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, नगर पालक संजीत सिंह पप्पू, जिला के महामंत्री संदीप डगैच, सिकू सिन्हा, ज्योतिष शर्मा, अजय पाठक, रंजीत सिंह, दीपक शर्मा, दिनेश प्रसाद यादव, विशाल मंडल, दीपक स्वर्णकार, वीरेंद्र वर्मा, अजय रंजन, दीपक यादव, आदित्य यादव, रंजन सिंहा, शशि सिन्हा, विनय सिंह, चुन्नू कांत सिन्हा, प्रकाश सेठ, सुनील पासवान, विवेक कुमार विकी, मिथुन चंद्रवंशी, नीलू सिन्हा, छोटू खान, इरफान अंसारी, अमित आर्य, समीर दीप, प्रोफेसर विनीता शालिनी बेसखियार, किरण पांडे, लता बर्मा, संगीता सेठ, संत कुमार लल्लू समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे।