गया नगर निगम के वार्ड नम्बर 46 के वार्ड पार्षद के ऊपर लगाया गया झूठा आरोप
संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट
गया नगर निगम के वार्ड 46 के पार्षद प्रतिनिधि सह समाज सेवी साकेत सिंह उर्फ़ भगत सिंह ने बताया कि हमारे ऊपर झूठा आरोप लगाया हैं उन्होंने कहा कि लोंगो के द्वारा साजिस रची जा रही हैं कुछ लोग वार्ड को बदनाम करने मे कोई कमी नहीँ छोड़ रहे हैं इसी कारण झूठा दुष्प्रचार हमारे खिलाफ किया जा रहा हैं उन्होंने यह भीं बताया कि जो भीं मिडिया मे खबर चला हैं वो झूठा हैं अपने ऊपर लगे आरोप को उन्होंने गलत बताया और कहा कि जनता कि सेवा करना हमारा पहली प्राथमिकता हैं और जनता जनार्दन के लिए मै हमेशा 24 घंटे तैयार रहता हूँ, कुछ लोंगो को हमारी जीत पर खुशी नहीँ मिल रहा हैं उन्होंने अपनी बातो पर सफाई देते हुए कहा कि विरोधी लोंगो का आरोप हैं कि वार्ड पार्षद अपने वार्डो मे नहीँ घूमते हैं यह गलत हैं और मै अपने कार्यालय मे 24 घंटे रहता हूँ मै अपने वार्ड का देखरेख भीं समय समय पर करने के लिए प्रतिदिन वार्ड का दौरा करता हूँ उन्होंने यह बताया कि 15 वर्षो के कार्यकाल का जो गंदगी वार्ड मे पड़ा हुआ था उसको साफ किया जा रहा हैं और यही सफाई लोंगो को नहीँ भा रहा हैं इसी कारण कुछ विरोधियों के दिल मे खटकता हूँ लेकिन जनता जनार्दन सब देख़ रही हैं
0 Comments