Translate

गिरिडीह के 37 वे एसपी के रूप में दीपक कुमार शर्मा ने किया प्रभार ग्रहण, पूर्व एसपी ने सौंपा प्रभार।

गिरिडीह के 37 वे एसपी के रूप में दीपक कुमार शर्मा ने किया प्रभार ग्रहण, पूर्व एसपी ने सौंपा प्रभार। 

गिरिडीह ---- गिरिडीह के 37 वे एसपी के रूप में दीपक कुमार शर्मा शुक्रवार को पुराने एसपी अमित रेनू से प्रभार ग्रहण कर लिया। कागजी कार्यवाही के बाद नए एसपी ने प्रभार ग्रहण किया। इसे पहले न्यू समाहरणालय में उन्हे जिला पुलिस बल के महिला टुकड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तो नए एसपी का स्वागत भी डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, मनोज महतो, नौशाद आलम और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और मेजर राकेश रंजन ने बुके देकर किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा की गिरिडीह जिला में वो पहले एसडीपीओ के रूप में काम कर चुके है। लिहाजा, जिले में और बेहतर करने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। लोगो से बेहतर रिलेशन कायम कर अपराध को कम करने का हर संभव प्रयास होगा। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा की पिछले कुछ सालों में गिरिडीह में नक्सल विरोधी अभियान तेज रहने के कारण ही नक्सलियों की गतिविधि कम हुई है तो बतौर एसपी उनका यही अपील होगा की जो अब भी मुख्यधारा से भटके हुए है वो समाज से जुड़े, उन्हे हर संभव सहयोग मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments