Translate

तेनुघाट न्यू मार्केट स्थित अपने आवास में रितेश गुप्ता लगभग 35 वर्ष ने 15 जुलाई शनिवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट न्यू मार्केट स्थित अपने आवास में रितेश गुप्ता लगभग 35 वर्ष ने 15 जुलाई शनिवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवक गाड़ी का चालक का काम करता था । बताते चले कि जब यह हादसा हुई उस समय उसकी पत्नी घर पर ही थी। जानकारी मिलने के बाद तेनुघाट ओपी के एस आई प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि रात को रितेश का बड़ा बेटा का जन्मदिन था। इस अवसर पर आसपास के लोगों को बुलाकर मिठाई भी खिलाई। इसी बीच पति और पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर कहा सुनी हो गई। काफी देर तक दोनों में बहश होती रही। इसके बाद रात को ही वह अपने निजी कार्य से चचेरे भाई दीपक गुप्ता के साथ हजारीबाग चला गया। सुबह करीब पांच छह बजे वह घर वापस लौटा। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और फांसी के फंदे पर झूल गया। आनन फानन में परिजनों से उसे फंदे से उतारकर तेनुघाट अस्पताल ले गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची और पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रितेश अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गये अन्य सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, बंबी सिन्हा, गोपाली सिन्हा, अजित कुमार, रोकी जयसवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments