मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण शनिवार को झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एव बोकारो जिला के क्षेत्रीय न्यायाधिपति अनंदा सेन ने किया। इस दौरान प्रधान जिला जज बोकारो रंजना अस्थाना सहित तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के पश्चात अधिवक्ता संघ तेनुघाट द्वारा अधिवक्ता संघ भवन में न्यायधीश श्री सेन का स्वागत आदिवासी रीति रिवाजों एवं पारंपरिक रूप के लोटा पानी, मंगलाचरण मंत्रोचारन से पुजारी जय प्रकाश तिवारी एव देव दत तिवारी के द्धारा स्वागत किया गया। इस दौरान न्यायधीश अनंदा सेन और जिला सत्र न्यायाधीश बोकारो रंजना अस्थाना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर न्यायाधीश श्री सेन ने कहा कि संघ के द्वारा कई समस्याएं रखी गई है । जिसको प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा । जिसमें गवाहों के बैठने की व्यवस्था, महिलाओं के कॉमन रूम, शौचालय, अधिवक्ताओं के लिए कुर्सी, स्थायी डिस्पेंसरी, कैंटीन सहित अन्य मांग शामिल है । उन्होंने वर्णित समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया । इसके अलावा एससी एसटी, पोकसो, मुंशीफ एवं व्यावसायिक कोर्ट के संबंध में मुख्य न्यायाधीश को अवगत करवाकर तेनुघाट कोर्ट में लाने की प्रयास किया जाएगा । संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने स्वागत भाषण के क्रम में न्यायधीश से मांग किया कि तेनुघाट व्यहवार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारी की कमी है, उसे पूरा करने की मांग की । इसी प्रकार अन्य समस्याओं का भी समाधान करने की मांग की।
मौके पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, अधिवक्ता एसएन डे, प्रबोध कुमार महथा, बीएन पोद्दार, रामविश्वास महथा, अरुण कुमार सिन्हा, कनक कुमार सिन्हा, टीएन महतो, सुभाष कटरियार, सब्बीर अंसारी, महुआ कारक, पुष्पलता, कल्याणी, वेंकट हरि विश्वनाथन, मोहितोष चक्रवर्ती, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार सहित संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे । संचालन अधिवक्ता मजहर जनी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने किया । वहीं विधि व्यवस्था में बेरमो एसडीओ अंनत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्द्र नारायण पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह,पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Comments