Translate

चक्रधरपुर में प्रख्यात स्वर्ण व्यवसायी सह समाजसेवी किशोर वर्मन एवं उनके परिजनों ने लगाई नि: शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

चक्रधरपुर में प्रख्यात स्वर्ण व्यवसायी सह समाजसेवी किशोर वर्मन एवं उनके परिजनों ने लगाई नि: शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर
चक्रधरपुर
ज्योति पाठक

झारखंड के प्रख्यात मधुमेह एवं थायराइड विशेषज्ञ सौम्य सेन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं उनके सहयोग से चक्रधरपुर में होटल सेंट्रल पार्क में एक दिवसीय नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस चिकित्सा शिविर के आयोजन में स्वर्ण व्यवसायी सह समाजसेवी किशोर वर्मन एवं उनके परिजनों का सहयोग रहा। इस एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा,अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो , अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अंशुमन कुमार, चक्रधरपुर के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार एवं प्रख्यात चिकित्सक सौम्य सेन गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कहा कि चक्रधरपुर में मधुमेह, थायराइड,किडनी,लीवर जैसे जांच के लिए लोगो को यत्र तत्र भटकना पड़ता है इस  परिस्थिति को दूर करते हुए वर्मन परिवार द्वारा एक ही स्थल पर कई रोगों की जांच निःशुल्क कराने के साथ साथ उचित परामर्श बेहतर उपचार का सशक्त माध्यम है।इस पुनित और बेहतर कार्य के लिए वर्मन परिवार का यह प्रयास सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ अनुकरणीय भी है।इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में काफी संख्या में सभी उम्र के लोगों ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया और लोगों ने वर्मन परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके सार्थक प्रयास से मधुमेह और थायराइड के सुविख्यात चिकित्सक सौम्य सेन गुप्ता के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन से यह बेहतर और उत्कृष्ट कार्य संभव हो पाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश वर्मन, किशोर वर्मन,सोनी वर्मन के अलावा अभिषेक वर्मन,सक्षम वर्मन के साथ साथ काफी संख्या में गणमान्य एवं नामचीन लोग उपस्थित थे ‌

Post a Comment

0 Comments