यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लॉ कमीशन का ड्राफ्ट तैयार : 10 पॉइंट्स में समझें, मांगे गए सुझाव में बहुमत “एक देश एक कानून” के पक्ष में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लॉ कमीशन की ओर से सुझाव मांगे गए हैं। अब तक मिले सुझावों में बहुमत यूसीसी के पक्ष में दिख रहा है। इसी आधार पर लॉ कमीशन की ओर से यूसीसी पर एक बेसिक फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार इस पर बिल लाने की तैयारी में है। बहुविवाह, हलाला, लिव इन रिलेशनशिप … UCC पर लॉ कमीशन के ड्राफ्ट में किन बातों का जिक्र, 10 पॉइंट्स में समझें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से पिछले 27 जून के यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मुद्दा उठाया उसके बाद इसको लेकर चर्चा जोरों पर है। राजनीतिक दलों और दूसरे संगठनों की ओर से इसके पक्ष और विपक्ष दोनों में ही बयान दिए जा रहे हैं। देश के विधि आयोग ने 14 जून को एक अधिसूचना जारी कर यूसीसी पर लोगों से उनकी राय और सुझाव मांगे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 19 लाख से ज्यादा सुझाव आयोग को भेजे गए हैं। इसमें बहुमत यूसीसी के पक्ष में हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इन सुझावों के आधार पर लॉ कमीशन ने बेसिक फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है। जिनमें इन दस बड़ी बातों का जिक्र है- HomePolitics
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लॉ कमीशन का ड्राफ्ट तैयार : 10 पॉइंट्स में समझें, मांगे गए सुझाव में बहुमत “एक देश एक कानून” के पक्ष में
POLITIC
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लॉ कमीशन की ओर से सुझाव मांगे गए हैं। अब तक मिले सुझावों में बहुमत यूसीसी के पक्ष में दिख रहा है। इसी आधार पर लॉ कमीशन की ओर से यूसीसी पर एक बेसिक फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार इस पर बिल लाने की तैयारी में है।
बहुविवाह, हलाला, लिव इन रिलेशनशिप … UCC पर लॉ कमीशन के ड्राफ्ट में किन बातों का जिक्र, 10 पॉइंट्स में समझें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से पिछले 27 जून के यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मुद्दा उठाया उसके बाद इसको लेकर चर्चा जोरों पर है। राजनीतिक दलों और दूसरे संगठनों की ओर से इसके पक्ष और विपक्ष दोनों में ही बयान दिए जा रहे हैं। देश के विधि आयोग ने 14 जून को एक अधिसूचना जारी कर यूसीसी पर लोगों से उनकी राय और सुझाव मांगे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 19 लाख से ज्यादा सुझाव आयोग को भेजे गए हैं। इसमें बहुमत यूसीसी के पक्ष में हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इन सुझावों के आधार पर लॉ कमीशन ने बेसिक फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है। जिनमें इन दस बड़ी बातों का जिक्र है-
Explained: Uniform Civil Code And its Implementation: आसान भाषा में समझें क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड और क्यों यह सामाजिक ढांचे के लिए जरूरी है?
1- शादियों का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य : मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की बात है। इसमें सभी धर्मों के लिए एक समान नियम होगा। शादी करने वाले चाहे किसी धर्म को मानते हो उसका रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
2- लैंगिक समानता पर जोर: हर लड़के और लड़की को एक समान अवसर प्रदान किया जाए। भारत में कई जगहों पर लैंगिक असमानता के कारण अवसरों में भी असमानता होती है। भेदभाव के कारण लड़कियां कई मौकों से वंचित रह जाती हैं।
3- बहुविवाह पर रोक: जो बेसिक फ्रेमवर्क तैयार किया गया है उसमें सभी धर्मों में बहुविवाह पर रोक रहेगी।
4- शादी की उम्र 18 और 21 करने पर सहमति: सभी धर्मों के लड़की की शादी की न्यूनतम उम्र 18 और लड़के की न्यूनतम आयु सीमा 21 रहेगी।
5- हलाला, इद्दत पर रोक: जो ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा उसमें हलाला और इद्दत पर पूरी तरह से रोक की बात है। 6- लिव इन रिलेशन का जिक्र नहीं होगा: इस ड्राफ्ट में लिव इन रिलेशन का जिक्र नहीं किया गया है।
7- मुस्लिम महिलाओं को भी एडॉप्शन का अधिकार : मुस्लिम महिलाओं को भी बच्चों को गोद लेने का अधिकार होगा।
8 संपत्ति के मामले में बेटे और बेटियों को समान अधिकार: अलग-अलग धर्मों में संपत्तियों के बंटवारे को लेकर अलग नियम है। इस ड्राफ्ट में संपत्ति के मामले में बेटे और बेटियों को समान अधिकार देने की बात है।
9- ट्राइबल को छूट: पूर्वोत्तर जनजातियों पर इससे छूट रहेगी। पूर्वोत्तर के राज्यों में जनजातियों के अलग-अलग प्रथाएं हैं। इनको छूट दिए जाने की बात है।
10- तलाक के नियम : महिला और पुरुष के लिए तलाक के एक जैसे नियम होंगे और यह सभी पर समान रूप से लागू होंगे UCC क्या है?
समान नागरिक संहिता का जिक्र संविधान के अनुच्छेद 44 में है. अनुच्छेद 36 से 51 तक राज्यों को कई सुझाव दिए गए हैं. इसी में से एक है समान नागरिक संहिता. यह देश के हर नागरिक को विवाह, तलाक, गोद और उत्तराधिकार जैसे मामलों में समान अधिकार देता है. चाहे व्यक्ति किसी भी धर्म या समुदाय से हो, देश का कानून सभी पर समान रूप से लागू होगा. अभी अलग-अलग धर्म और समुदायों के व्यक्तिगत कानून हैं. आपराधिक कानून एक ही है.
13 जुलाई तक दिए जा सकेंगे सुझाव
विधि आयोग ने 13 जून को सार्वजनिक नोटिस जारी कर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सुझाव मांगे थे. अब तक 19 लाख सुझाव मिले हुए हैं, यह प्रोसेस 13 जुलाई तक जारी रहेगा.
0 Comments