अपना बाजार एक्जिबिशन की शुरूआत आज से बसंत बिहार, कांके रोड स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के कम्युनिटी हॉल मेें हुई। इस एक्जिबिशन का थीम अपना काम, अपनों के लिए और अपने के द्वारा रखा गया है। एक्जिबिशन में कुल 15 स्टॉल लगाये गये हैं। एक उत्पाद का केवल एक ही स्टॉल लगाया गया है ताकि खरीदी करनेवालों के साथ ही स्टॉलधारकों को भी परेशानी नहीं हो। एक्जिबिशन में हैंडमेड थैला, खाद्य सामग्री, मिलेट्स, ज्वार-बाजरा रागी से बनाये मिक्चर, भगवान के वस्त्र, राखी, खिलौने-स्टेशनरी, हैंडमेड स्नैक्स, बेडशीट, कुर्ती, हैंडमेड पेंटिंग, नाईटशूट, नाईटवेयर, साडी, फैब्रिक्स सहित महिलाओं को पसंद आनेवाले अन्य कई तरह के आकर्षक उत्पादों के स्टॉल महिलाओं के द्वारा ही लगाये गये हैं। आयोजनकर्ता राधा ड्रोलिया ने अवगत कराया कि एक्जिबिशन में गो-ग्रीन एनजीओ को एक स्टॉल निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। एक्जिबिशन के पहले दिन सुबह से ही लोग आते रहे। एक्जिबिशन में रखे गये उत्पादों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आनेवाले दिनों में इस एक्जिबिशन को और अधिक वृहद रूप दिया जायेगा ताकि जो हुनरमंद महिलाएं मंच नहीं मिलने के अभाव में अपने घरों में बैठी हुई हैं, उन्हें एक मंच उपलब्ध हो और वे अपनी कार्यक्षमता को लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। इससे अल्टीमेटली फायदा कस्टमर और सेलर दोनों को होगा। यह एक्जिबिशन शुक्रवार को भी संचालित होगा।
एक्जिबिशन का उद्घाटन झारखण्ड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आयोजनकर्ताओं की सराहना की और कहा कि महिला उद्यमियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए एक बेहतर बाजार उपलब्ध होता है। मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल के अलावा मुख्य आयोजनकर्ता राधा ड्रोलिया, शिल्पा राज, सुनिता सिंघल, मीना ताइवाला, अल्का कटारूका, अनिता भंडारी, नेहा धरनीधरका, नेहा अग्रवाल, बबीता मोदी, रेणु पोद्दार, रजनी सेन, कविता मोदी, श्वेता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल उपस्थित थीं।
-
*डॉ0 अभिषेक रामाधीन* *ज्योति कुमारी*
महासचिव प्रवक्ता
----------------------------------------------
सभी प्रेस को प्रकाशनार्थ प्रेषित।
0 Comments