आर्मी पब्लिक स्कूल रांची में इंटर हाउस इंग्लिश पोयम रेसिटेशन (INTER HOUSE ENGLISH POEM RECITATION ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लास एक से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों ने अपने अंदाज में विभिन्न विभिन्न विषयों में कविता सुना कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा निर्णायक मंडली यह सदस्यों दिल जीत लिया निर्णायक मंडलियों में हेडमिस्ट्रेस श्रीमती निशा राय तथा कला शिक्षक मोहम्मद साबिर हुसैन थे, मंच का संचालन श्रीमती भावना कुमार ने किया। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं ऋतिशा, ऋषिकेश, विहान झा, नंदिनी सिंह, तृषा जैन, विद्यानी सिंह ,दीक्षा, कृष्णा, अभिज्ञा, तथा एंजेल थे।प्राचार्य महोदय श्री अभय कुमार सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया
0 Comments