गुंजन आनंद पाकुड़/पाकुड़ सदर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के देवपुर ग्राम में दुर्गा सोरेन सेना की बैठक दिनांक 17/05/23 शाम 5:00 हुई बैठक का नेतृत्व जिला अध्यक्ष उज्जवल भगत के किया मौके पर महिला समिति नगर अध्यक्ष राखी राय अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव जाकीरा शेख एवं वार्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे। सैकड़ों महिला बुजुर्ग एवं युवा ने दुर्गा सोरेन सेना की सदस्यता ग्रहण किया। एवंग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को जिला अध्यक्ष उज्जवल भगत के समक्ष रखा जैसे सड़क नाली पानी साफ सफाई जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्रामीण।
0 Comments