गुंजन आनंद पाकुड़।
जिला के सभी पंचायतों में रात्रि चौपाल का किया गया आयोजन
गुरुवार को बड़ाघघरी ग्राम पंचायत परिसर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया
बड़ाघघरी ग्राम पंचायत के आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं किया गया समाधान
इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिंचाई प्रमंडल पाकुड़ के कार्यपालक अभियंता नरेश दास, लघु सिंचाई प्रमंडल पाकुड़ के कार्यपालक अभियंता शाहजहां अंसारी,डाक्टर संतोष कुमार टुडू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा एवं ग्राम पंचायत बड़ाघघरी के मुखिया श्रीमती मीरू सोरेन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया
रात्रि चौपाल में प्रभारी पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा के डाक्टर संतोष कुमार टुडू द्वारा स्वस्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वास्थ जाँच, रूबेला टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड का निर्माण, हीमोग्लोबिन जाँच, कुपोषण से संबंधित जानकारियां देते हुए इसका लाभ लेने के लिए उपस्थित ग्रामीणों से अपील की गई। वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक चंद्र दास ने कहा कि ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ देने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि इस आयोजित चौपाल का भरपूर लाभ उठाएं तथा खुद लाभान्वित होकर ओरों को भी प्रेरित करें। वहीं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के.सी दास द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या, विधवा, वृद्धावस्था और आदिम जनजाति पेंशन, नया राशन कार्ड बनाने, बिजली का ट्रांसफार्मर मरम्मती, स्वास्थ से संबंधित, मनरेगा जॉब कार्ड आदि योजना से संबंधित समस्याओं को सुना जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को ग्रामीणों से प्राप्त सभी समस्याओं का नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान कर उन्हें प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों द्वारा व्यक्तिगत समस्याओं को भी बारी-बारी से रखा गया जिसका तत्काल समाधान किया गया।
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यानंद मुर्मू , प्रकाश मंडल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक चंद्र दास, प्रखंड समन्वयक हसनैन अंसारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के. सी. दास,बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका प्रमिला हेम्ब्रम ,रोजगार सेवक लालू रजक , कम्प्यूटर सहायक देवाशीष सेन, बंटी रजक, एहराज अहमद सहित प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग के कर्मी सहित बड़ा घघरी ग्राम पंचायत के विभिन्न ग्रामों के काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments