Translate

महुदा के उत्तम के नामांकन में रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद की टीम ने किया आर्थिक सहयोग

महुदा के उत्तम के नामांकन में रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद की टीम ने किया आर्थिक सहयोग 
रोटी बैंक से यूथ क्लब एक ऐसी संस्था है जो हर क्षेत्र में लोगों की मदद करती है चाहे किसी को रक्त की जरूरत हो या फिर किसी बहन की शादी में आर्थिक सहयोग की आवश्यकता हो, पढ़ाई में आर्थिक रूप से कोई परिवार कमजोर है तो उसमें भी यह संस्था लोगों की मदद करती है आज महुदा के रहने वाले उत्तम कुमार का नामांकन कराया गया इनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी
उत्तम को पढाई में बहुत ही रूचि है,उत्तम अपनी प्रारंभिक शिक्षा किसी तरह प्राथमिक उच्च विद्यालय राधानगर से की ,वहाँ वो 8वीं तक की पढाई किसी प्रकार खींच तान कर पूरी कर ली ,उत्तम के घर में उत्तम की विधवा माँ के अलावा दो छोटे - छोटे भाई है , बचपन में ही उत्तम के पिताजी गुजर गए ! आज रोटी बैंक यूथ क्लब के द्वारा पढ़ाई के लिए जितने भी सामग्री की आवश्यकता थी सारा दिया गया है  साथ में यह रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर ने यह आश्वासन दिया गया कि आगे भी रोटी बैंक संस्था उनका सहयोग करेगी और मुख्य रूप से रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर, नीरज सिन्हा, राहुल पंडित ,बंटी सिंह आदि लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments