Translate

समाहरणालय स्थित सभागार में प्रभारी उपायुक्त महोदय गोड्डा सह उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री (डीएलसीसी) एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में महोदय के द्वारा पिछली बैठक की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 दिनांक 22.05.2023 को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रभारी उपायुक्त महोदय गोड्डा सह उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री (डीएलसीसी)  एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में महोदय के द्वारा पिछली बैठक की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
*बैठक में महोदय के द्वारा मुख्य बिंदुओं यथा:-*
*जिले में कार्यरत बैंकों के CD Ratio पर समीक्षा ,वार्षिक ऋण योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की समीक्षा ,PM-किसान लाभुकों के केसीसी संतृप्तीकरण के स्थिति की समीक्षा, एमएसएमई योजना के अंतर्गत विशेष रूप से चर्चा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण की समीक्षा, स्वयं सहायता समूह ( SHG) का क्रेडिट लिंकेज ,पी.एम. स्वनिधि योजना के उपलब्धि पर चर्चा , किसानों की आय 2023 तक दोगुनी किए जाने संबंधी प्रयास (ADS, उत्पाद निर्यात) की समीक्षा*
*नाबार्ड के द्वारा विकासात्मक कार्यों के ऊपर चर्चा , PMJDY, PMSBY, PMJJBY तथा APY के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा FPOs के क्रेडिट लिंकेज से संबंधी समीक्षा,ऋण वसूली, पीएम किसान लाभुकों का KCC से संतृप्तिकरण पर  विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
*बैठक के दौरान एलडीएम  ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 - 23  के आखिरी क्वार्टर मार्च अंत तक ज़िले के वार्षिक ऋण योजना (ACP) के कुल लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 113.26% रहा । जिसमे  फ़ार्म क्रेडिट की उपलब्धि  70.46%, MSME की उपलब्धि 139.47 % के साथ कुल प्राथमिकता क्षेत्र की उपलब्धि 89.23% रही । जिले का सीडी रेशियो  35.27  प्रतिशत रहा।*

मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा ,जिला कृषि पदाधिकारी श्री  रमेश कुमार सिन्हा ,एलडीएम गोड्डा श्री धर्मेश पांडे, डीडीएम नाबार्ड श्रीमती नूतन राज ,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 रवि शंकर, सहित अन्य कर्मीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments