गुंजन आनंद पाकुड़।
सदर प्रखंड पाकुड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर में शनिवार को शिक्षक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। उस दिन से ही विद्यालय बंद पड़ा था। उपायुक्त वरुण के निर्देशानुसार आज अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी एवं पाकुड़ बीईईओ ने इस्लामपुर विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की।
ग्रामीणों द्वारा बतलाया गया कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अब इस तरह की घटना दुबारा नहीं होगी। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपित व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि तत्काल विद्यालय अवधि में एक चौकीदार की प्रतिनियुक्त सुरक्षा के लिए की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में विद्यालय को खुलवाया गया। आज से विद्यालय में पठन-पाठन शुरू कर दी गई है।
0 Comments