Translate

बोकारो में बाइक चोर को किया बीच सड़क पर नंगा, पुलिस ने पहनाए कपड़े

बोकारो में बाइक चोर को किया बीच सड़क पर नंगा, पुलिस ने पहनाए कपड़े 

(BOKARO )बोकारो के चास में एक बाइक चोर के साथ अमानवीय हरकत की गई , यहां बाइक का मालिक खुद पुलिस और जज बन बैठा और बीच सड़क पर उसके कपड़े उतारकर नंगा कर दिया. इस गलत हरकत में कुछ लोगों ने भी साथ दिया. वही, भीड़ ख़ामोशी से तमाशा देखते रह गई. बाद में पुलिस ने उसे कपड़े पहनाया. बाइक चोरी की ये घटना चास थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट स्थित धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पास की है. जहां चोर बाइक को लेकर भाग रहा था, जिसे बाइक मालिक ने पकड़ा और इसकी जमकर धुनाई की और उसे  नंगा कर शहर में छोड़ दिया। यहां सवाल है कि बाइक मालिक ने ऐसा क्यों किया, क्या उसे सजा देने का अधिकार था, क्या वह कानून से ऊपर हैं. यहां सवाल ये भी हैं कि पुलिस ने बाइक मालिक को इस बेशर्मी के लिए गिरफ्तार क्यों नहीं किया?.क्योंकि वह भी सजा का हकदार है I                            खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज

Post a Comment

0 Comments