![]() |
नॉमिनेशन के बाद मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए |
गोड्डा
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय द्वितीय त्रिवार्षीक अधिवेशन तथा चुनाव दिनांक 27 मई 2023 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे से गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पी पी कंपाउंड, रांची के सभागार में संपन्न होने जा रहा है। चुनाव के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के वर्तमान सचिव नितेश कुमार मिश्रा ने महासचिव पद के लिए अपना नॉमिनेशन कर शिवपुर मंदिर में लिया आशीर्वाद। नॉमिनेशन के दौरान कुमार गौरव, संजीव कुमार, निलेश रंजन भारती, सोनम कुमारी, सीनू कुमारी, मिक्की कुमारी, राज रंजन मिश्रा,अच्युत वत्स समेत कई लोग उपस्थित थे। वही कुमार गौरव ने ट्रेजरर के लिए तथा मुकेश झा ने उप महासचिव के लिए एवं मुकेश साहनी ने उपाध्यक्ष के लिए, सुजीत कुमार एवं धर्मेंद्र मुर्मू ने जिला सदस्य के लिए तथा कौशिक मलिक ने अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया। नितेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम मित्तल, निदेशक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, काॅमरेड प्रशान्त चौधरी (अध्यक्ष - नेशनल फेडरेशन ऑफ आरआरबी एम्पलाइज, अरेबिया), काॅमरेड शिवकरण द्विवेदी, महासचिव (नेशनल फेडरेशन ऑफ आरआरबी एम्पलाइज -अरेबिया ) एवं काॅमरेड एम एल सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बेफी) होंगे। कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न होगा। अधिवेशन के प्रथम सत्र खुला सत्र होगा जबकि भोजनावकाश के बाद बन्द सत्र होगा। अधिवेशन में पूरे झारखंड के सभी जिलों से लगभग 500 प्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित रहेंगे। खुला सत्र के पहले अरेबिया का झंडोत्तोलन होगा, तत्पश्चात अरेबिया के संस्थापक कामरेड दिलीप कुमार मुखर्जी व संगठन के अन्य दिवंगत नेताओं को शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया जाएगा । अधिवेशन सभागार के अंदर सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया जाएगा एवं दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन होगा। तत्पश्चात इप्टा रांची से कलाकारों द्वारा क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वागत भाषण के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा भाषण दिया जाएगा। क्रमशः केंद्रीय नेताओं के द्वारा अरेबिया के बारे में एवं ग्रामीण बैंकों के परिपेक्ष में राष्ट्रीय पटल पर सरकार द्वारा लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय की भी अद्यतन जानकारी विस्तार से दी जाएगी। जबकि बंद सत्र में सबसे पहले महासचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा एवं इसके बाद आगामी 3 वर्ष के लिए संगठन के नए कार्यकारणी का गठन होगा।
0 Comments