Translate

बुधवार को वृद्धि निगरानी सप्ताह के तीसरे दिन भी जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर 0 से 6 वर्ष के बच्चें, 14 से 18 वर्ष के किशोरी, धात्री माता एवं गर्भवती महिलाओं का वजन लंबाई माप किया जा रहा है।


गुंजन आनंद पाकुड़।बुधवार को वृद्धि निगरानी सप्ताह के तीसरे दिन भी जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर 0 से 6 वर्ष के बच्चें, 14 से 18 वर्ष के किशोरी, धात्री माता एवं गर्भवती महिलाओं का वजन लंबाई माप किया जा रहा है। खासकर सुदूरवर्ती इलाकों में सेविका, सहायिका एवं सहिया घर घर जाकर वजन, लंबाई उपकरण साथ ले जाकर माप कर रही है।

Post a Comment

0 Comments