DGP पहुंचे चतरा, जवानों को करेंगे सम्मानित, नक्सलियों पर घोषित इनाम की राशि का कर सकते हैं वितरण
मुठभेड़ में शामिल जांबाजों को सलाम करने चतरा पहुंचे डीजीपी, कहा- _सरेंडर करें नक्सली, नहीं तो होंगे ढ़ेर_
चतरा जिला में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद डीजीपी अजय सिंह आज वहां पहुंचे हैं। डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह इस अभियान में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए गय हैं। डीजीपी अजय कुमार सिंह अधिकारियों नक्सलियों के गढ़ लावालौंग पहुंचे हैं। इस मौके पर सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार, एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर, आईजी अभियान एमवी होम कर समेत अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद है। डीआईजी नरेंद्र सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चौधरी, एसपी राकेश रंजन, 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत जिले भर के पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अधिकारियों ने हेलीपैड पर डीजीपी का स्वागत किया है।
*जवानों के बीच कर सकते हैं राशि का बंटवारा*
डीजीपी यहां सीआरपीएफ 190 बटालियन कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस समीक्षा बैठक के बाद थोड़ी देर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल अधिकारियों और जवान को सम्मानित करेंगे। डीजीपी अजय कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से सीधे लावालौंग पहुंचे। उनके साथ हजारीबाग रेंज डीआईजी और एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद है। यहां वह समीक्षा बैठक के साथ मुठभेड़ में शामिल जवानों से भी बात करेंगे। सोमवार को चतरा पलामू सीमा पर लावालोंग थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप 5 कमांडर मारे गए थे। नक्सलियों पर 65 का इनाम था। इस राशि का वितरण जवानों के बीच कर सकते हैं।
0 Comments