जमशेदपुर को अशांत करने वाले को चिंहित कर कठोर कानूनी कार्रवाई करे प्रशासन: सरफराज हुसैन प्रवक्ता ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट
ऑल इंडिया माइनोटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बीते कल कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में असामाजिक तत्व द्वारा बजरंग बली के निशान पर किसी पशु के मांस के टुकड़े को रख दिया गया था जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था और शहर की शांति को बिगाड़ने की नापाक कोशिश की गई थी। प्रवक्ता का कहना है की ऐसे असामाजिक तत्व जो शहर को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं उन पर प्रशाशन द्वारा कठोर कानूनी कारवाई की जाए।
सरफराज हुसैन ने कहा है की लगातार जमशेदपुर को सुनियोजित तरीके से अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है जो चिंता का विषय है जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की जरूर है और इस पर समय रहते अंकुश लगाने की आवश्कता है ,यदि समय रहते प्रशासन इस पर नकेल नहीं कसी तो स्थिति भयावह और विस्फोटक हो सकता है। खबर ताशफीन मुर्तजा की
0 Comments