पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे के ऊपर लगा रंगदारी मांगने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा।
यह आरोप मानगो की रहने वाली सीमा देवी ने लगाई है । इसके खिलाफ सीमा देवी ने एमजीएम थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
शिकायत करते हुए सीमा देवी ने आरोप लगाया है कि 29 मार्च को कमलेश साहू और एक व्यक्ति गौरव रंगदारी मांगते हुए उनके घर में घुसे एवं घर में रखा चेक एवं जरूरी कागजात अपने साथ ले गए।
दरअसल पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर है सीमा देवी के पति एवं कमलेश साहू ने एक जमीन पर पैसे लगाए हैं जिसको लेकर ही विवाद हुआ है।
वहीं दूसरी ओर कमलेश साहू ने भी सीमा देवी के पति विजय सिंह पर मारपीट एवं रुपए छीनने का आरोप लगाया है।
कमलेश का कहना है कि वह किसी काम के सिलसिले से विजय के घर गया हुआ था जहां 5 लोगों ने उनके साथ मारपीट की एवं पैसे छीन लिए है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.. खबर ताशफीन मुर्तजा की करंट खबर न्यूज
0 Comments