Translate

*G20 की बैठक में भाग लेने के लिए सीएसआईआर का प्रतिनिधिमंडल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, राँची पहुँचा*

*G20 की बैठक में भाग लेने के लिए सीएसआईआर का प्रतिनिधिमंडल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट,  राँची पहुँचा*

*श्री भरत भूषण,श्री गिरीश चंद जोशी,श्री शिवम् कुश्वाहा, श्री  बिनोद कुमार और श्री शैलेश शाह प्रतिनिधिमंडल में हैं शामिल*
*बिरसा मुंडा एयरपोर्ट,  राँची पर किया गया जोरदार स्वागत*
जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के डेलिगेट्स का आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज 7:15 पर आने वाली फ्लाइट से आईईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी श्री राहुल वालावाकर और उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर रांची पहुंचे जबकि 10:10 बजे महेश गोदी रांची पहुंच गए हैं। इसके अलावा जी 20 की बैठक में भाग लेने के लिए 12:40 बजे विमानसेवा से सीएसआईआर के 5 प्रतिनिधि रांची पहुंच चुके हैं। श्री भरत भूषण,श्री गिरीश चंद जोशी,श्री शिवम् कुश्वाहा, श्री  बिनोद कुमार और श्री शैलेश शाह प्रतिनिधिमंडल  शामिल हैं।  प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए 
एयरपोर्ट पर सभी तैयारियाँ पूरी हैं।  मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत  के लिए प्रशासन की  टीम मौजूद है । उनके बैठने  के लिए  एयरपोर्ट  पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहाँ  उन्हें रिफ़्रेश्मेंट दिया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments