Translate

लतराहा की बेटी व सारामोहनपुर की बहू नुशरत प्रवीण CTET परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।

 


दरभंगा

जाले नगर परिषद के लतराहा निवासी पूर्व जिला पार्षद नज़ीर अहमद अंसारी की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता तौक़ीर अहमद अंसारी की बहन व सारा मोहम्मद पंचायत की पूर्व मुखिया प्रत्येशी नुशरत परवीन ने बिहार CTET के इम्तिहान मे 70% के साथ प्राइमरी और मिडल दोनों मे शानदार कामयाबी हाशिल कर अपने माँ बाप और अपने ससुराल वाले का नाम रौशन किया!

नुशरत परवीन एक राजनीतीक परिवार मे रहते हुए और सामाजिक कार्यों मे योगदान देते हुए अपने तालीम को जारी रखा और इसी का नतीजा है के वो CTET मे नुमाया कामयाबी हाशिल किया! वो डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से B.ED कर के तैयारी मे लगी थी!

उनके कामयाबी पर उनके शैहर शहीद हुसैन उर्फ़ जूही ने खुशी का इज़हार किया है!

नुसरत परवीन के कामयाबी पर उनके वालिद प्रदेश उपाध्यक्ष जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार जनाब नज़ीर अहमद अंसारी, तौक़ीर अहमद अंसारी, तनवीर अहमद,अबू तालिब, मज़ाहिर हुसैन और उनके मामू तारीक महमूद,खालू बसतवाडा से मोहम्मद हैदर अली,मोहममदपुर से मोहम्मद गाजी,जदयू टेक्निकल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वली इमाम बेग,आफताब आलम,पूर्व सरपंच जुल्फेकार अहमद,तौकिर अंसारी,मोहम्मद सनाउललाह एवं रिसतेदारों ने उनके मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments