Translate

रौनक जहाँ ने CTET परीक्षा में मारी बाजी

 दरभंगा

  


  सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भराठी पंचायत के मनिहास निवासी बाबा फर्नीचर के संस्थापक बहाऊददीन अंसारी की पुत्री व जाले प्रखंड अंतर्गत दोघरा निवासी New Performance Classes के डायरेक्टर व मुरलीधर इंटर स्कूल बसैठा के शिक्षक कशफुददोजा उर्फ  लडडन की पत्नी रौनक जहां ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दोनों  पेपर में 75%नम्बरों के साथ शानदार सफलता प्राप्त की है।


रौनक जहां विगत वर्ष ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से बी॰ऐड॰ की अंतिम वर्ष की परीक्षा में 80% अंक से सफलता प्राप्त की थी।वर्तमान में मिथिला विश्वविद्यालय से ही एम॰ए॰ कर रही है।

कामयाबी हासिल मिलने पर हसिना टीवीएस के संस्थापक मोहम्मद जलालूददीन,सरफुददीन,नुर  आलम,अबदूल कुददूस, अफरोज,अबरार आलम उर्फ डब्लू,जसिम अंसारी,माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के पुर्व मुखिया अमजद अब्बास,भराठी पंचायत के पुर्व मुखिया प्रतिनिधी महबूब आलम उर्फ मिस्टर,दोघरा के पुर्व मुखिया सरफराज अंसारी,मोहम्मद नुर आलम एंव अन्य रिसतेदारों ने कामयाबी पर मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए 

करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments