*रांची 5 मार्च. आज बेड़ो मेन रोड में अवस्थित जिला परिषद के निर्माणाधीन मार्केटिंग काम्प्लेक्स का मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.*
*इस अवसर पर जिला परिषद के स्थानीय दुकानदारों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें* *दुकानदारों ने उन्हें अपनी समस्याए बतायी और उनसे समाधान के लिये पहल करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण तैयार* किया *जाये जिससे सभी दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी यहाँ आने में सुविधा हो और उन्हें प्रोत्साहन मिले.*
*इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि, वे बेड़ो में ऐसा आदर्श वातावरण बनाना चाहते* *हैं जहाँ अस्पताल, विद्यालय, मार्केटिंग परिसर, सभी सरकारी कार्यालय आदि सभी वैसा* *आदर्श बनें जो सभी के लिये रोल मॉडल बने. उन्होंने कहा कि, किस बात का पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जिला परिषद का निर्माणाधीन मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स हर तरह से आधुनिक हो और समय सीमा के अन्दर इसकी शुरुआत कर दीं जाये।*
*आज की बैठक में जिला* *परिषद बेरोनिका उरांव, उप प्रमुख मोदासीर हक, पार्टी प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि बुधराम लोहरा, सोमरा लोहरा, सरोज लकड़ा*
*एवं अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।*
0 Comments