Translate

मानवाधिकार की टीम ने बारह साल के बच्चे के ऊपर हो रहे जुर्म से मुक्ति दिलाई॥

मानवाधिकार की टीम  ने बारह  साल के बच्चे के ऊपर हो रहे जुर्म से मुक्ति दिलाई॥
घटना दिनांक 6 मार्च की है जब मानवाधिकार की टीम ने पुंदाग  क्षेत्र में अपना होटेल से एक नबालिक बच्चे को मुक्त कराया बच्चे ने अपना नाम बांडिया कुदरा,पिता पिंटू कुदरा, गाव भीटा ज़िला चाइबसा बताया। अपना होटेल के मालिक राहुल राज और उनकी पत्नी प्रीति गहराई के द्वारा बचे का काफ़ी सोशन किया जा रहा था बच्चे ने बताया की मेरा मालिक मुझे घर नहि जाने देता है और मुझसे बहुत कम कराता है मुझे बहुत मारता है बच्चे को मानवाधिकार की टीम ने बाल कल्याण विभाग के मदद से सुरक्षित बाल आश्रय भेज दिया है मौक़े पर संगठन की अधयक्षा साधना ओझा और सहयोगी ललित विजय सिंह, वर्षा सिंह,राखी सरकार और पुंदाग TOP के प्रभारी विवेक कुमार जी भी उपस्थित थे पुलिश ने होटेल के मालिक राहुल राज और प्रीति गगरई के ऊपर उचित करवाई का अश्वशन दिया है।

Post a Comment

0 Comments