*खादगढ़ा बस स्टैंड में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस*
*आरजू बस में मिला शव*
*रांची:राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में आरजू बस में एक पैसेंजर का शव मिला है।*
*कोलकाता से रांची चलने वाली इस बस में शव मिलने के बाद स्टैंड परिसर में सनसनी फ़ैल गई है,*
*पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है*
*खादगढ़ा टीओपी प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि मृतक का नाम रतन टोपनो है और वो खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला था।*
0 Comments