हजरत दाता जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स
हजरत दाता जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स 04.03.2023 बड़ी ही धूमधाम से सौदागर मोहल्ला में मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन सर में मजार शरीफ पर चादर पोशी की और पूरे रामगढ़ शहर में मजार कमेटी का चादर नगर भ्रमण करते हुए मजार शरीफ में चादर को चढ़ाया गया और साथ ही साथ इस उर्स मुबारक मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर लाल मोहम्मद मोदी सेक्रेटरी मुमताज मंसूरी मजार कमेटी के मोहम्मद आमिर खान मोहम्मद अकरम ,मोहम्मद इमरान ,मोहम्मद शाहनवाज ,मोहम्मद साजन, मोहम्मद जानिसार ,लाडला ,मोहम्मद सोहराब,मोहम्मद दानिश, अरमान ,फंटूश , सिपु, रमीज,बिट्टू गोपाल ,अफसर, शाहनवाज ,शाहबाज मोहम्मद जाकिर ,मोहम्मद जाहिद ,मोहम्मद शोएब ,मोहम्मद छोटू अशरफ, सय्यद किरमानी, अनवर मलिक, मोहम्मद तैयब, कलाम मंसूरी अनवर हुसैन,मुजम्मिल,व अन्य लोग मौजूद थे
Reporter : Hussain Kabeer (Graphic Designer)
0 Comments