Translate

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह से आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गई

 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह से आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गई 

तेनुघाट---- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष पर बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी के नेतृत्व में घोष दल के साथ यह शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस विद्यालय आया।

 बच्चे अपने हाथों में सनातन धर्म ध्वजा को लेकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। वहीं भारत माता की जय, वंदे मातरम, डाॅ हेडगेवार अमर रहे, विक्रमादित्य अमर रहे, नव वर्ष मंगलमय हो, अपनी संस्कृति न्यारी है प्राणों से भी प्यारी है, आओ मिलकर दीप जलाएं नव वर्ष का उत्सव मनाए आदि गगन भेदी नारों से नगर गुंजायमान था। भारतमाता, डॉ हेडगेवार एवं सम्राट विक्रमादित्य की आकर्षक एवं मनमोहक झांकी सबों को आकर्षित कर रही थी। वहीं मार्ग में बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल के नेतृत्व में एवम श्री भारत माता पूजन समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन रवि के नेतृत्व में पुष्प- वृष्टि एवं मधुर पेय की व्यवस्था से बच्चों का स्वागत किया गया।

मौके पर प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारा नववर्ष चैत्र वर्ष प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। इसका ऐतिहासिक महत्व है। हिंदू नववर्ष का अध्यात्म से गहरा लगाव रहा है। आज ही दिन श्रीराम का राज्याभिषेक, आर एस एस के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मोत्सव, सम्राट विक्रमादित्य द्वारा शकों को परास्त करना, वासन्तिक नवरात्र का प्रारंभ दिवस आदि है। वसंत ऋतु के आरंभ पर चारों ओर उल्लास, उमंग, खुशी एवं फूलों की सुगंध से वातावरण भरा रहता है। अतः हम अपना नववर्ष इसी को मानें।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख नलिन कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल, राजेश नंदन, पृथा सिन्हा, बिपिन सहाय एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments