22 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर चपरी (मधुपुर) में नव वर्ष के सुअवसर पर बहनों को भारत माता बनाकर झांकी निकाली गई/ विद्यालय से बरमसिया शिव मंदिर एवं लालपुर होते हुए विद्यालय प्रांगण में संरक्षक महोदय श्री कामदेव राय जी एवं श्री प्रवीण जी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर भारत माता पूजन किया गया/ भारत माता पूजन में श्री जनार्दन यादव, श्री सुभाष मंडल एवं श्री बबलू
मुर्मू उपस्थित रहे/ प्रधानाचार्य श्री बनवारी प्रसाद यादव द्वारा भैया बहनों को नव वर्ष के बारे में बताया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया/ मिनहाज की रिपोर्ट
0 Comments