Translate

विधुत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बहादुरपुर को मार्च में दिए गए लक्ष्य को प्राप्त कर दरभंगा ग्रामीण में प्रथम स्थान हासिल किए हैं

 दरभंगा

शुक्रवार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के दरभंगा ग्रामीण अंतर्गत विधुत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बहादुरपुर के सहायक विधुत अभियंता ॠतुराज माणिक के नेतृत्व में विधुत आपूर्ति प्रशाखा बहादुरपुर नार्थ,बहादुरपुर नया,हनुमाननगर नया के कनिय विधुत अभियंता,सुपरवाईजर, फरेंचाईजी, मिटर रिडर,मानव बल  व सभी कर्मचारी के सहयोग से वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिए गए मार्च माह का लक्ष्य समय से पूर्व 22,94,624 रुपए की राजस्व वसूली कर दरभंगा ग्रामीण में प्रथम स्थान प्राप्त किए। 

  वहीं दरभंगा ग्रामीण बिजली विभाग के विधुत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ने कहा की बहादुरपुर सबडिवीजन को दिए गए लक्ष्य को प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किए हैं,सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
राजस्व वसूली टीम में बहादुरपुर नार्थ के कनिय विधुत अभियंता रवी कुमार,बहादुरपुर नया के कनिय विधुत अभियंता रजनीश कुमार,हनुमाननगर नया के कनिय विधुत अभियंता शशिभूषण कुमार,विधुत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बहादुरपुर के कर्मचारी व फरेंचाईजी मोहम्मद अमिरूल,विवेकानंद झा,विनित कुमार,रोहित कुमार,मानस कुमार, अभिषेक कुमार,संजय कुमार पासवान,राघवेन्द्र कुमार,संतोष कुमार,कुंज बिहारी,राकेश कुमार,राजेश कुमार,संजय कुमार गुप्ता,अजित कुमार,ओम कुमार,कृष्ण देव सहनी,प्रशांत कुमार झा,

मानव बल ईश्वर कुमार,पिंटु कुमार ठाकुर,रजी अहमद,राजेश कमती,सरफराज आलम एंव अन्य सामिल थे।

करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments