दरभंगा
NBPDCL के विधुत कार्यपालक अभियंता ने किए क्षेत्र का निरिक्षण।
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ने दिनांक 12 मार्च 2023 को विभागीय पदाधिकारी के साथ सिंहवाड़ा सबडिविजन अंतर्गत विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर के भडवारा मार्केट में पहुंच कर NUNPAYING उपभोक्ताओं से मिले और बिजली बिल जमा नहीं करने में कठिनाईयों का जायज़ा लिए।
वहीं विधुत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ने कहा की ये राजस्व वसूली का अभियान बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार चलता रहेगा।
वहीं दरभंगा ग्रामीण के सहायक विधुत अभियंता(राजस्व) प्रभाष चन्द्र ने विधुत उपभोकताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक करते हुए उनके समस्याओं को सुने।
मौके पर दरभंगा ग्रामीण के सहायक विधुतअभियंता(राजस्व) प्रभाष चन्द्र,आईटी मैनेजर अंकित कुमार,सिंहवाड़ा सब-डिवीजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार व विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर व जाले के कनिय विधुत अभियंता,मनिष कुमार एवम क्षेत्रीय सुपरवाइजर, फरेंचाईजी ,मानव बल उपस्थित थे
करंट खबर दरभंगा
0 Comments