Translate

सुबे के गठबंधन हेमंत सरकार एवं कांग्रेश मा० वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा 2023- 24 का बजट, अलग राज्य के बाद पिछला कल तक, आरसे से "बिछड़े एवं पिछड़े" अंतिम आदिवासी- मूलवासी तथा युवा, महिला ,स्वास्थ्य ,शिक्षा, रोजगार, किसान आदि की सबसे अच्छा राज्य हित कारगार बजट पेश हुई है, जो विपक्ष के सोच से परे हैं। जबकि कोरोना से राज्य कोषांग खाली था।

सिमडेगा 3 मार्च 23
--------------------------
झारखंड बजट 2023- 24
                  सुबे के गठबंधन हेमंत सरकार एवं कांग्रेश मा० वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा 2023- 24 का बजट, अलग राज्य के बाद पिछला कल तक, आरसे से "बिछड़े एवं पिछड़े" अंतिम आदिवासी- मूलवासी तथा युवा, महिला ,स्वास्थ्य ,शिक्षा, रोजगार, किसान आदि की सबसे अच्छा राज्य हित कारगार बजट पेश हुई है, जो विपक्ष के सोच से परे हैं। जबकि कोरोना से राज्य कोषांग खाली था।
     जिला महिला कांग्रेस सिमडेगा एवं पार्टी कांग्रेस प्रदेश सचिव सीमा सीता एकका ने जेएमएम-कांग्रेश- राजद- हेमंत सरकार को बधाई देते हुए, राज्य के मतदाताओं को भी बधाई दी है, कि जिन्होंने हमारे गठबंधन सरकार को अपना वोट गर्व से दिया। मैं बहुत खुश हूं।, सीमा सीता एक्का।

Post a Comment

0 Comments