भारत विविध सभ्यता -संस्कृति एवम बहु भाषी लोगों का देश रहा है1 सभी धर्मों एवम सम्प्रदायों के मेल जोल से हमें आज़ादी मिली1 मेरे द्वारा प्रेषित वीडियो हिंदुत्व के प्रचार -प्रसार से संदर्भित विषय नहीं था बल्कि किसी पूजा -अर्चना के गुण -दोष के बारेँ में मानवीय अनुशासन के प्रति एक सन्देश था1गलत नज़रिया ना रखें 1 विषय -वस्तु को साफ -सुथरे मन से उस पर गहन विचार करें1अँधेरे में कहीं तीर ना चलाएं1 मै बिलकुल चेतनाशील होकर किसी भी दृष्टांत को सही मानस -पटल पर लाने की चेष्टा करता हूँ1 पागल क़रार देने से पहले पूरी तरह सोच लें कि हक़ीक़त क्या है? इसकी तुलनात्माक समीक्षा होनी चाहिए किसी संसद अथवा दफ़्तर में जहाँ विद्वान् जनों की पर्याप्त संख्या हो1आपके ग्रुप में मुझे लगता है कि सारे जुड़े हुए लोग डॉ. बाबा साहेब जैसे कानूनविद होंगे जो हरेक पहलू पर चिंतन -मनन करके अपनी प्रीतिक्रिया देते हैँ 1ज्यादा सहनशीलता स्वयं पर रखें!मैंने किसी का मान हानि नहीं किया है!मैं अपनी जगह हमेशा ठीक रहता हूँ! Please donot quote anything about someone, s personality.
0 Comments