अनुमंडल पदाधिकारी महनार द्वारा 02.03.23 को महनार प्रखंड के करनौती पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने हेतु निरीक्षण किया गया | सर्वप्रथम पंचायत सरकार भवन को देखा गया एवं पंचायत में अवस्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया गया | पंचायत सरकार भवन की चाहरदीवारी हो जाए, इसके लिए योजना लेकर काम शुरू कराने का निदेश दिया गया | निरीक्षण के क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि पुस्तकालय में आने एवं जाने वाले का भी पंजी संधारण करना है एवं वार्ड क्रियान्वन समिति पूरे पुस्तकालय का क्रियान्वयन करे |पुस्तकालय का व्यापक प्रचार प्रसार करवाने की भी आवश्यकता है क्यूंकि अभी बहुत कम बच्चे पुस्तकालय का लाभ उठा पा रहे हैं।
पंचायत सरकार के सभी कमरों के बाहर संबंधित कार्यालय का नाम नहीं लिखा हुआ था जिसे अविलंब अंकित करने का निर्देश दिया गया ।पंचायत के सभी प्रतिनिधि का नाम पद नाम लिखने का भी निर्देश दिया गया
पंचायत सरकार भवन के चारों ओर मनरेगा के तहत लगे पेड़ को देखा गया जिसमें पानी पटाने का निदेश वन पोषक को दिया गया |
JE मनरेगा महनार को निर्देश दिया गया कि पेड़ में समय-समय पर पानी दिलवाना एवं पेड़ के चारो बगल घेरा बंदी करते हुए बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे । निरीक्षण के क्रम में PRS एवं PO अनुपस्थित पाए गए जिसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
करनौती पंचायत अंतर्गत पान की खेती को भी देखा गया जिसमें किसानों को डीप इरीगेशन मशीन की अगर जरूरत हो तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर उपकरण प्राप्त करेंगे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बीएससीसी कौशल युवा प्रोग्राम स्वयं सहायता भत्ता बेरोजगार महिला से संबंधित एक एक सेड्यूल बनाते हुए प्रखंड में प्रतिदिन कैंप करेंगे जिसमें जीविका और पीडीएस डीलर से संपर्क कर आवश्यक सहयोग लेते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे एवं प्रतिदिन डीआरसीसी को प्रतिवेदन भेजेंगे।
पंचायत अंतर्गत कार्यरत PHC को देखा गया जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एएनएम उपस्थित थे | निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि एएनएम ड्रेस में नहीं थी । ओपीडी में डॉक्टर द्वारा जो दवा लिखा जाता है वही दवा देने का निर्देश दिया गया | दवा का भंडार पंजी नहीं दिखाया गया एवं अधिकांश दवा भंडार पंजी में नहीं था| उपस्थित MOIC से पूछने पर बताया गया कि कार्यरत PHC में रोगी कल्याण समिति से बैठक कर PHC के चहरदीवारी हेतू नापी करा लिया गया है एवं प्रस्ताव भेजा गया है| अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि सभी पंजी को अद्यतन रखें एवं लेबर रूम का साफ-सफाई करवाएंगे| अगर किसी कर्मी की कमी हो तो अविलंब पत्राचार करेंगे | लैब में जांच हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करवाने की आवश्यकता है |
निरीक्षण के क्रम में महनार अंचल अधिकारी के ससमय उपस्थित नहीं रहने के कारण हल्का का निरीक्षण नहीं किया जा सका, संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित नहीं थे। अंचल अधिकारी एवं कर्मचारी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया ।
विद्यालय के भवन के बगल में चाहरदीवारी किए हुए मैदान को स्टेडियम के रूप मे प्रस्ताव देने के लिए अंचल अधिकारी महनार को निदेशित किया गया |
0 Comments