Translate

बिहार पुलिस दिवस की शुरूआत जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली से।

 दरभंगा



आज 20 फरवरी 2023 को  बिहार पुलिस दिवस की हुई शुरूआत पुलिस महानिरीक्षक मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा,वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।

 वहीं हरी झंडी मिलने के बाद  सिमरी थाना अध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने SI नीरज कुमार सिंह व ASI अमीत रंजन के नेतृत्व में जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाल कर बसतवाड़ा,सिमरी, मिश्रौली एवं अन्य गांवों में जाकर जनता के बिच जागरूक कर अफवाहों एवं दलालों से रहे सावधान।

                जन-जन की ओर बढ़ते कदम

     Sarfaraz---Current khabar Darbhanga

Post a Comment

0 Comments