*बरहेट*- बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरहेट संथाली दक्षिणी के तीन युवा समाजसेवी जे एम एम के युवा नेता कौशर अंसारी, वार्ड सदस्य कबातुल्लाह अंसारी, व पंसस आरिफ अंसारी के सामूहिक प्रयास से पंचायत के दिव्यांग जनों कोअनुदान में साईकिल प्रदान कराने में भरसक प्रयत्न करते हैं।
इसी प्रयास का परिणाम से स्थानीय युवा गुलाम अंसारी जो कुछ दिन पूर्व दुर्घटना में अपना पैर को काटने को विवश होना पड़ा था। एक वर्ष पूर्व एक साधारण व्यक्ति जो दुर्भाग्यवश चलता फिरता शरीर आज विकलांग के श्रेणी में है। जिसको वैशाखी की आवश्यकता है और दूसरे की सहारे की जो ऐसे सरकारी लाभ दिलाने में मदद करे।
आज पंचायत के उक्त तीनों युवा वर्ग के समाजसेवी का निस्वार्थ सेवा सराहनीय है जो पंचायत में ऐसे विकलांग व्यक्ति को चिन्हित कर लाभ दिलाने में अपना भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments