*ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम में पत्रकार सुदीप सिंह के पुत्र छात्र रुद्र प्रताप सिंह का चयन।*
👇👇
*पहले ही बार मिली सफलता*
👇👇
*परिजनों में हर्ष।*
👇👇
*बुढ़मू का बढ़ाया मान*
👇👇
*बुढ़मू के पत्रकार सुदीप सिंह के छोटे पुत्र रुद्र प्रताप सिंह का चयन ऑल इंडिया सैनिक स्कूल के लिए किया गया है । *एनडीए स्पेसल पढ़ाई हेतु रुद्र का एडमिशन सैनिक स्कूल में कक्षा 6 के लिए किया जाएगा।*
*पहली बार में ही ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम में सफल हुए रुद्र की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है वहीं रुद्र ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम में सफलता पाकर अपने माता पिता के साथ पूरे बुढ़मू प्रखंड का भी मान बढ़ाया है।*
*रुद्र प्रताप के चयन से उसके माता रूपमाला सिंह,पिता सुदीप सिंह सहित सभी परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए रुद्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।*
0 Comments