दरभंगा
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाल कर धनौर, कौपिन बसंत,शिवदासपुर,सुहागपुर,जीतवाडा,बखरी,सोनपुर, सिसवारा,माधोपुर गंगिया,राजा डी,सकरी एवं अन्य गावों में जाकर जनता के बिच जागरूकता कर अफवाहें से बचने एवम घटना की जानकारी के लिए सभी को पर्ची देकर जानकारी दे रहे हैं।
करंट खबर दरभंगा
0 Comments