21 फरवरी 2023 को रांची के एकता ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिंस राज श्रीवास्तव को थाईलैंड में आयोजित एशिया वन के एशियन बिजनेस एंड सोशल फोरम अवार्ड से सम्मानित किया गया, पनामा के एंबेसडर इट्जेल करीना चेन चान एवम केन्या के एंबेसडर किप्टीनेस लिंडसे कीमवुले के हाथो सम्मान प्राप्त हुआ। इन्हे रियल इस्टेट एवम युवा वर्ग को आगे बढ़ाने के क्षेत्र में 40 वर्ष से कम उम्र वाले प्रभावशाली युवा लीडर्स 2023 के रूप में चुना गया...
इस क्षेत्र में यह अवॉर्ड प्राप्त करने वाले झारखण्ड से इकलौते रहें.
इन्हे अवॉर्ड मिलने पर रियल एस्टेट से जुड़े लोग, समाज के प्रबुद्ध लोग एवम युवा वर्ग ने सुभकमनाए दी हैं.
0 Comments