Translate

 

निष्ठा इवेंट का ‘होली उमंग’ 4 मार्च को रामगढ़ में, कार्यक्रम को लेकर लोगो मे देखा जा रहा खास तरह का क्रेज




इस बार निष्ठा इवेंट द्वारा होली को और भी रंगीला और चटक बनाने के लिए ‘होली उमंग’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 4 मार्च को रामगढ़ कैंट के टायर मोड़ स्थित कलश वेंकटेश होटल & बैंकेट में आयोजित की जा रही है। होली को और भी रंगीन बनाने के लिए इस कार्यक्रम में डीजे के साथ साथ पुल डांस और लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है ताकि दर्शक इस कार्यक्रम का खुल के लुत्फ उठा सके। इसमें कुल अलग अलग तरह के पांच टिकटों की भी व्यवस्था की गई है ताकि दर्शक अपनी सुविधा मुताबिक टिकटों की खरीददारी कर सके जो उनके पॉकेट पर भी भाड़ी न पड़े। इवेंट के सदस्यों का कहना है कि यह एल खास तरह का कार्यक्रम पहली बार शहर में दर्शकों की विशेष मांग पर लाई जा रही है ।

Reporter : Hussain Kabeer (Graphic Designer)
Reporter : Ritik Kumar (Graphic Designer)

Post a Comment

0 Comments