Translate

बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जेल के सिपाही को मारी गोली सिपाही को बेहतर इलाज के लिएधनबाद रेफर किया

बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जेल के सिपाही को मारी गोली सिपाही को बेहतर इलाज के लिएधनबाद रेफर किया


गिरिडीह जेल के सिपाही शशिभूषण को मंगलवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी l घटना शाम करीब आठ बजे की बतायी जा रही है l घटना गिरिडीह धनबाद रोड के अजीडीह के पेट्रोल पंप के समीप हुई l गोली लगने से सिपाही शशिभूषण गंभीर रूप से जख्मी हो गया l उसे सीने में गोली लगी है l जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं l इधर जख्मी शशिभूषण को किसी तरह सदर अस्पताल लाया गया l जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया l वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जेल के सिपाही को गोली किसने मारी और क्यों सिपाही पर गोली चलानेवाले कितने हमलवार थे यह भी स्पष्ट नहीं है l

Post a Comment

0 Comments